Uttrakhand

नैनीताल में शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान उत्पन्न कर रही कांग्रेस: भट्ट

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

देहरादून, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर चली तनातनी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रोष जाहिर किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस नैनीताल में शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए उग्र वातावरण बनाना चाहती है और इसका नजारा आज जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान दिख गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गयी और गुंडागर्दी की गयी। नेता प्रतिपक्ष और वहां के विधायक ऐसा वातावरण बना रहे थे, उन्हें जवाब देना चाहिए। आखिरकार उनके हाथ में 15 निर्वाचित सदस्यों के प्रमाणपत्र कैसे हाथ में आये, क्योंकि वह मतदाताओं के हाथ रहने चाहिए थे। भट्ट ने कहा कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस, नतीजे आने से पहले ही ऐसे पीछे हट गई, मानो मैदान में आई ही न हो। जिला पंचायत की 12 सीटों में से सिर्फ 4 पर और ब्लॉक प्रमुख के 89 पदों में से सिर्फ 7 पर उम्मीदवार उतारना, ये किस तरह का चुनावी जोश है? बाक़ी जगह पर हार-जीत तो भाजपा और निर्दलीयों के बीच ही होनी है, कांग्रेस का नाम-ओ-निशान भी नहीं।

भट्ट ने कहाकि इसके बाद भी कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा दल-बल का इस्तेमाल कर रही है। अब भला, जब आप खुद दौड़ में उतरे ही नहीं तो भाजपा पर आरोप लगाना थोड़ा अजीब नहीं लगता? ये तो वैसा हुआ जैसे मैच शुरू होने से पहले ही पवेलियन लौट आना और फिर कहना हमारी हार इसलिए हुई क्योंकि सामने वाली टीम ज़्यादा खेल रही थी।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top