Jammu & Kashmir

उडी में नियंत्रण रेखा पर अभियान अभी भी जारी-एसएसपी बारामूला

बारामूला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरिंदरपाल सिंह ने गुरुवार को बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर उडी में अभियान अभी भी जारी है। बुधवार को यहां पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था जिस दौरान हुई भीषण गोलीबारी में एक सैन्यकर्मी बलिदान हो गया था।

तिरंगा बाइक रैली के बाद एसएसपी ने कहा कि यह इलाका सुदूर है और पुलिस टीमें अभी तक मुठभेड़ स्थल तक नहीं पहुँच पाई हैं। उन्होंने कहा कि बलिदान हुए सैन्यकर्मी की कानूनी औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जाँच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसमें शामिल आतंकवादियों की संख्या के बारे में एसएसपी ने कहा कि सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है क्योंकि अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार यह पूरा हो जाए तो हम घटनास्थल पर जाकर हालात का जायज़ा लेंगे। सेना काम पर लगी हुई है और हम चल रहे अभियान में कोई बाधा नहीं डालना चाहते।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top