RAJASTHAN

स्वतंत्रता दिवस समारोह : एआई कैमरों से रखी जाएगी नजर

jodhpur

जोधपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देश पर पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) तकनीक से लैस फेसियल रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं।

ये कैमरे आयोजन स्थल के सभी प्रवेश द्वारों पर लगाए गए हैं, जो वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति के चेहरे को स्कैन कर पुलिस के क्रिमिनल डाटाबेस से मिलान करेंगे। एआई और मशीन लर्निंग तकनीक के संयोजन से कैमरे न केवल चेन स्नैचर और हार्डकोर अपराधियों को पहचानेंगे, बल्कि उनकी गतिविधियों पर रियल-टाइम ट्रैकिंग भी करेंगे। जैसे ही किसी संदिग्ध व्यक्ति का चेहरा डाटाबेस से मैच होगा, सिस्टम तत्काल अलर्ट भेज देगा, जिससे पुलिस मौके पर तुरंत कार्रवाई कर सके।

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के अनुसार एआई कैमरे न केवल समारोह की सुरक्षा बढ़ाएंगे, बल्कि भविष्य में शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी इन्हें लगाया जा सकता है। इससे अपराधियों के लिए पुलिस की निगरानी से बच पाना लगभग असंभव हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top