HEADLINES

असम-अरुणाचल सीमा के पास विस्फोटक बरामद, संदिग्ध उल्फा (आई) एनएससीएन पर शक

Image of the explosives haul near Assam–Arunachal border.

तिनसुकिया (असम), 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। असम राइफल्स ने असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास स्थित फिनबिरू गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं।

बरामदगी मार्घेरिटा उपखंड के टिपोंग से लगभग 7 किमी दूर की गई। आशंका जताई जा रही है कि यह खेप उल्फा (इंडिपेंडेंट) और एनएससीएन (केवाईए) उग्रवादियों से जुड़ी है। अधिकारियों के अनुसार, बरामद सामग्री बम बनाने की तैयारी का हिस्सा थी।

बरामद सामान में 18 रेडियो सेट, चार रेडियो चार्जर, छह इलेक्ट्रिक तार, एक देसी पिस्तौल, 59 डेटोनेटर, छह प्राइमर, दो बम फ्यूज और 60 जिंदा कारतूस शामिल हैं।

अधिकारियों का मानना है कि यह विस्फोटक स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हमले की साजिश के लिए भेजे गए थे। पूरी खेप को आगे की जांच के लिए असम पुलिस को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top