Uttrakhand

घर के आंगन में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप

मगरमच्छ का रेस्क्यू करते हुए

हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र के गांव के एक घर के आंगन में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के टीम में मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।

दाबकी माहेश्वरी में देर रात दो बजे गांव के मेघराज के घर के आंगन में एक विशालकाय मगरमच्छ अचानक दिखाई दिया। घबराए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्शन ऑफिसर अनीश कुमार सैनी की अगुवाई में लक्सर वन विभाग की टीम सुमित कुमार सैनी और गुरजंट सिंह (वनकर्मी) मौके पर पहुंचे।करीब आधे घंटे तक चली मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया गया। उसे सुरक्षित जाल में डालकर उसके प्राकृतिक वास स्थल में छोड़ दिया गया।

सेक्शन ऑफिसर अनीश सैनी ने बताया कि मगरमच्छ काफी विशाल था और आवासीय क्षेत्र में घुस जाने के कारण खतरा बढ़ गया था। हमारी प्राथमिकता थी कि किसी व्यक्ति या जीव को नुकसान न पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग और टीम की सतर्कता से यह रेस्क्यू सफल रहा।

उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में सभी नदी नाले उफान पर हैं, खेत खलियानों में जल भराव की स्थिति है। इसलिए जंगली जीव जंतु खाने व सूखे की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ जातें हैं। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है यदि इस तरह की कोई घटना होती है तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की तेज कार्रवाई ही उनकी जान और माल की सुरक्षा का भरोसा देती है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top