Assam

तरुणराम फूकन पार्क में भाजपा के भरलुमुख मंडल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुवाहाटी के तरुण राम फूकन पार्क में गुरुवार को सफाई एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नारेबाजी करते भाजपा के कार्यकर्ता।

गुवाहाटी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतवर्ष के 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए गुवाहाटी के भरलुमुख के तरुणराम फूकन पार्क स्थित शहीद पार्क में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भरलुमुख मंडल द्वारा गुरुवार काे स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गयी।

स्वच्छता अभियान के पश्चात शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अभियान का नेतृत्व असम खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष देबान ध्रुव ज्योति मोरल ने किया। कार्यक्रम में भरलुमुख मंडल के अन्य पदाधिकारी एवं भाजपा के काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।————————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top