
मुंबई, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही मुंबई के येलो अलर्ट जारी की गई है। आज तडक़े से मुंबई में हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
विभाग ने आज 16 और 17 अगस्त के लिए रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे के घाट, कोल्हापुर और सतारा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे इन क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है। आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जिलों के जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का भी निर्देश दिया है। हालांकि सोलापुर में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और फसलों को काफी नुकसान हुआ है। भारतीय मौसम विभात ने आज से 17 अगस्त तक मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है ।
मुंबई के शहर और उपनगरों के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को तडक़े से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है । लगातार बारिश के कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात धीमा हो गया है। हालांकि मुंबई की लाईफलाईन लोकल रेलवे की सेवा पर बारिश का असर अभी तक नहीं पड़ा है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
