West Bengal

एफआरआरओ ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को 21 बांग्लादेशी नागरिकों के नामों की सूची भेजी

कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय(एफआरआरओ) ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को 21 बांग्लादेशी नागरिकों के नामों की सूची भेजी है। इन सभी के पास बांग्लादेशी पासपोर्ट हैं। इनके पास से अवैध तरीकों से हासिल किए गए भारतीय वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और राशन कार्ड मिले हैं। यहां तक कि इनमें से कुछ के पास से भारतीय पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं। इन 21 लोगों में से कुछ लोग बनगांव सीमा पार करके अवैध रूप से भारत में घुस आए थे, और कुछ बांग्लादेशी नागरिक मेडिकल वीज़ा पर बांग्लादेश से भारत आए थे और बाद में अपने परिवार के बाकी सदस्यों को अवैध घुसपैठ करवा कर भारत ले आए।

इन 21 लोगों में से कुछ लोग 2017 से टूरिस्ट वीज़ा पर भारत में रह रहे थे। कुछ ने तो बेहाला में ज़मीन भी ख़रीदी थी। भारत से बांग्लादेश आने जाने के दौरान आव्रजन विभाग के काउंटर पर इन बांग्लादेशी नागरिकों के पास से भारतीय दस्तावेज़ बरामद हुए। इससे पहले, 5 अगस्त को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय द्वारा 6 और बांग्लादेशियों की सूची मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय को भेजी गई थी। इनमें से प्रत्येक के भारतीय दस्तावेज़ रद्द करने की सिफ़ारिश मुख्य चुनाव आयुक्त से की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top