
भाेपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज गुरुवार काे विभाजन विभीषीका स्मृति दिवस है। देश में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के विभाजन के दौरान पीड़ित हुए लाेगाें और उनकी पीड़ाओं की याद में मनाया जाता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी जान गंवाने वाले लोगों को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी पुण्यात्माओं को सादर नमन करता हूं, जिन्होंने स्वतंत्रता प्राप्त होने पर भी अपना सब कुछ गंवाकर बँटवारे की विभीषिका झेली। उन्हें जन्मभूमि व कर्मभूमि हमेशा के लिए छोड़नी पड़ी। भयावह अनिश्चित यात्रा में लाखों लोगों को लूटा, मारा गया और हत्या कर दी गई। इससे प्रभावित उन सभी परिवारों के साहस को वंदन है, जिन्होंने अपनी योग्यता, परिश्रम और लगन से पुनः स्वयं को स्थापित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
