

विदिशा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को मध्य प्रदेश के विदिशा आए। यहां उन्होंने सबसे पहले स्वसहायता समूह की महिलाओं और अन्य बहनों से हाथों में राखी बंधवाई। इसके बाद वे माधवगंज पहुंचे और उन्होंने ने कार्यक्रम के दौरान मंच से आव्हान करते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। इसके बाद चौहान तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। माधवगंज से शुरु हुई तिरंगा यात्रा में चौहान खुले वाहन में सवार थे और हाथों में तिरंगा लहराते हुए वे देशभक्ति का संदेश देकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक आॅडिटोरियम भवन में आयोजित स्व सहायता समूह की महिलाओं के उन्मुखीकरण एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से राखी बंधवाई और उन्हें स्नेह स्वरूप उपहार भी भेंट किये। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही सभी को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि देश के प्रत्येक नागरिक को देश में निर्मित वस्तुओं को क्रय करना चाहिए, ताकि हमारे देश के छोटे व्यवसायियों को लाभ पहुंचे और रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को छोटी से छोटी वस्तुएं भी खरीदना है तो हमारे देश के नागरिकों द्वारा निर्मित की गई वस्तुएं ही खरीदना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम एक वैभवशाली, समृद्धशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी द्वारा लखपति दीदी बनाए जाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि बहनों को लखपति दीदी बनाना है बहनें आत्मनिर्भर बनें। इसी दिशा में लखपति दीदी बनाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं। बहनों को पैसों के लिए भटकना ना पड़े जिन बहनों की आय 10 लाख रुपए होगी। वह महा लखपति दीदी की श्रेणी में शामिल होंगी। इस अवसर पर विधायक मुकेश टंडन, विधायक हरिसिंह सप्रे, नपाध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा और विधायक हरिसिंह रघुवंशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश मीना
