
भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय नौसेना प्रमुख, एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के प्रवास के दौरान भोपाल में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उनके बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
राज्यपाल पटेल ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए यह जानकारी दी। राज्यपाल पटेल ने राजभवन पहुंचने पर एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी का स्वागत किया। एडमिरल त्रिपाठी ने राज्यपाल पटेल का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया और समसामयिक विषयों पर औपचारिक चर्चा की।
(Udaipur Kiran) तोमर
