Madhya Pradesh

मप्रः शहीद के परिवार को मिला पक्का आवास, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

उज्जैन के शहीद स्व. गजेंद्र सुर्वे के परिवार को समर्पित सर्वसुविधायुक्त आवास 'राष्ट्र शक्ति मंदिर'

भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सहित देश के 15 राज्यों में ‘शहीद समरसता मिशन’ के माध्यम से अमर बलिदानियों के परिवारों के लिये सर्वसुविधायुक्त पक्के आवासों की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को उज्जैन के शहीद स्व. गजेंद्र सुर्वे के परिवार को समर्पित सर्वसुविधायुक्त आवास ‘राष्ट्र शक्ति मंदिर’ का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहीद समरसता दिवस पर राष्ट्र शक्ति मंदिर सरस्वती भवन का लोकार्पण करने का यह अवसर बेहद खास है, जिन्होंने भारत माता की सेवा में अपनी जान की बाजी लगाई। ऐसे शहीद स्व. गजेंद्र सुर्वे के परिवार को आज सर्वसुविधा युक्त आवास समर्पित करना गर्व का विषय है। शहीद सुर्वे के बलिदान से उज्जैन गौरवान्वित हुआ है। मोहन नारायण के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सहित देश के 15 राज्यों में सक्रिय शहीद समरसता मिशन चलाया जा रहा है, जिसमें अमर बलिदानियों के परिवारों के लिए पक्के आवास की व्यवस्था की जा रही है। यह एक अत्यंत सराहनीय अभियान है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमर शहीद स्व. गजेन्द्र सुर्वे के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद के परिजन का यह आवास उन्हें अपने गौरवशाली अतीत की याद दिलाएगा और निवास की स्थायी सुविधा भी देगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top