Jharkhand

हत्या के आरोपित ने किया सरेंडर

सिविल कोर्ट की फाइल फोटो

रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिंदपीढ़ी में साहिल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित अरमान ने बुधवार को सरेंडर कर दिया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार अरमान की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।

इसी दबिश से परेशान होकर अरमान ने बुधवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व पार्षद असलम को जेल से निकलते ही मंगलवार को गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया।

बीते 10 अगस्त को हिंदपीढ़ी में साहिल की गोली मारकर हत्या करने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था। हिंदीपीढ़ी ग्वालाटोली में उपद्रव की स्थिति बन गयी थी। कुछ उपद्रवियों ने अरमान के घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी और आगजनी भी की थी।

अमन सोसाइटी सामुदायिक हॉल में भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी। सैकड़ों कुर्सियों और शीशे को तोड़ डाला था। मृतक के परिजनों ने पूर्व पार्षद के भाई पर हत्या में शामिल होने का शक जताया है। साहिल की हत्या करने के बाद से अरमान फरार हो गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top