Jharkhand

चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने नेमरा पहुंचकर गुरूजी को दी श्रद्धांजलि

मुख्‍यमंत्री के बात करते चेंबर के सदस्‍य

रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास, नेमरा पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि झारखंड निर्माता गुरूजी का सादा जीवन, उच्च विचार और संघर्षपूर्ण यात्रा न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी। उनका योगदान आनेवाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर दिशोम गुरु के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुखद घड़ी में प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत की ओर से मुख्यमंत्री को सांत्वना दिया।

चेंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि प्रदेश का व्यापारी और उद्यमी समाज, गुरुजी के अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

प्रतिनिधिमंडल में चेंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, अमित शर्मा और पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा शामिल थे। यह जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top