Jharkhand

ओसिएनिक एक्जोटिका सोसाइटी में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

प्रतियोगी में शामिल प्रतिभागी समेत अन्य

रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के महावीर नगर स्थित ओसिएनिक एक्जोटिका सोसाइटी में बुधवार को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मेहंदी और जीवंत कैरीकेचर का भी प्रदर्शन हुआ। प्रतियोगिता में सोसाइटी के करीब 45 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित हुई। प्रथम पुरस्कार वामिका शिवम, रेयांश ऋषभ और युक्ता रंजन को मिला। द्वितीय स्थान पर शिवांगी झा, शानवी शर्मा और वैष्णवी रहीं, जबकि तृतीय पुरस्कार ईशानवी कुमारी, आश्वि कपूर और सनाया गुप्ता ने जीता। विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र दिया गया।

निर्णायक मंडल में प्रख्यात चित्रकार गौतम घोष, सेंट्रल गवर्नमेंट स्टैंडिंग काउंसिल और अधिवक्ता परिषद झारखंड के मीडिया प्रमुख रीतेश कुमार बॉबी, सेवानिवृत्त आईएफएस आरके सिन्हा, अधिवक्ता अभिनव कौशल और वंदना झा शामिल थे।

पुरस्कार वितरण में निर्णायकों के साथ अंशु सिन्हा, बबीता कुमारी, हर्षिता श्रीवास्तव, पूर्वी अग्रवाल, प्रियंका वर्मा शास्त्री, अनुप्रिया, स्नेहा वर्मा, आकृति गुप्ता सहित उज्जीवन बैंक के विभिन्न शाखा प्रबंधकों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम में अन्य प्रतिभागियों आद्याश्री, श्रीजा शर्मा, कृषिव चौधरी, काशवी देव, नायशा, शिवांश शर्मा, अभिनंदन सिंह, श्रीजा सिन्हा, आहान, ईधिका प्रकाश, आकर्षा प्रकाश, आरव पांडेय, अदम्य गुप्ता, आदित्य करण, मायरा सिंह सहित अन्‍य को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top