– दोनों पर घोषित था 35 लाख का इनाम
राजनांदगांव/रायपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के कांकेर-बस्तर सीमा से लगे मंडा पहाड़ में बुधवार दोपहर संयुक्त सुरक्षाबल के जवानों के साथ मुठभेड़ में दो बड़े माओवादी कैडर मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मारे गए कैडर्स में आरकेबी डिवीजन में रहे स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी विजय रेड्डी और डीवीसी मेंबर लोकेश सलामे के शव बरामद कर लिए गए हैं। माओवादी आरकेबी डिवीजन की सेंट्रल कमेटी का सचिव विजय रेड्डी पर 25 लाख और डिवीजनल कमेटी मेंबर (डीवीसीएम) लोकेश सलामे पर 10 लाख रुपये का इनाम था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बड़ी कार्रवाई में जिला पुलिस, डीआरजी और केंद्रीय अर्धसैनिक बल आईटीबीपी ने संयुक्त रूप से ऑपेरशन चलाया। यह मुठभेड़ बुधवार दोपहर मदनवाड़ा क्षेत्र के ग्राम रेतेगांव व कारेकट्टा के बीच मंडा पहाड़ के जंगल में बारिश के बीच दोपहर को तब शुरू हुई जब टीम सर्चिंग आपरेशन के लिए वहां पहुंची। नक्सलियों की फायरिंग के जवाबी कार्रवाई की। शाम तक फायरिंग बंद होने के बाद जवानों ने आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मौके से 2 माओवादियों के शव बरामद हुए। मारे गए नक्सलियों की पहचान स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी और लोकेश सलामे डिवीजनल कमेटी सचिव के रुप में की गई। घटनास्थल से भारी संख्या में नक्सली साहित्य भी बरामद किया है। मारे गए दोनों हार्डकोर नक्सली के साथ मौजूद नक्सली मौके से भागने में कामयाब रहे। फरार हुए माओवादियों की तलाश में सर्चिंग अभियान अभी जारी है।
——————–
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
