
—पाण्डेयपुर चौराहा, रोडवेज, सारनाथ तथा इंग्लिशिया लाइन में ऑटो लेन व्यवस्था शुरू
वाराणसी,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में भी मुम्बई की तर्ज पर ऑटो व ई-रिक्शा को लेन में खड़े होने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए प्रमुख चौराहों पर भ्रमण किया।
उन्होंने मुम्बई की तर्ज पर वाराणसी में सभी प्रमुख चौराहों पर लाइन में ऑटो एवं ई-रिक्शा के खड़े होने के लिए अफसरों को निर्देशित किया। चौराहों पर बेतरतीब खड़े इन वाहनों से दिन भर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए पुलिस कमिश्नर ने आमजन से फीडबैक भी लिया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने पाण्डेयपुर चौराहा, रोडवेज, सारनाथ तथा इंग्लिशिया लाइन ऑटो लेन व्यवस्था शुरू कराया।
उन्होंने बताया कि शहर के सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर ऑटो लेन व्यवस्था लागू की जाएगी। इस व्यवस्था से यात्रियों के साथ ऑटो चालकों के समय तथा उर्जा की बचत होगी। यात्रियों को ऑटो/ई-रिक्शा खोजने में भी आसानी रहेगी। सीपी ने बताया कि निर्धारित लेन से ही यात्रियों को चढ़ाने तथा उतारने की व्यवस्था रहेगी। निर्धारित लेन से बाहर खड़े होकर जाम उत्पन्न करने वाले ऑटो को सीज किया जाएगा ।
वाराणसी जंक्शन से रोडवेज की ओर यातायात सुगम बनाने के लिए बैरिकेडिंग कर बाईं ओर ऑटो के लिए विशेष लेन निर्धारित होगी। इसी प्रकार पूरे शहर में व्यवस्था की जायेगी। ऑटो लेन व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए अलग से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगेगी। भ्रमण के दौरान पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह व सम्बन्धित थाना प्रभारी मौजूद रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
