Uttar Pradesh

15 अगस्त तक रेलगाड़ी से दिल्ली नहीं भेज पाएंगे पार्सल

रुड़की में पिरान कलियर मेले के मद्देनजर 8 रेलगाड़ियों में 24 सितंबर तक लगेंगे अतिरिक्त कोच

मुरादाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । 15 अगस्त तक आप ट्रेन के जरिए अपना पार्सल दिल्ली नहीं भेज पाएंगे। साथ ही कुछ ट्रेनों को नई दिल्ली के स्थान पर आनंद विहार में ठहराव दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह अस्थायी प्रतिबंध लगाए हैं।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन पर प्रतिबंध रहेगा। पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकिंग से मुक्त रहेंगे। इन स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर और वीपी सहित आने व जाने वाले पार्सल ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाया गया है। केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति दी जा सकती है। सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत तीन समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि 19 अगस्त से नई ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य होगा। ऐसे में (12523-12524 ) न्यूजलपाईगुड़ी – नई दिल्ली एक्सप्रेस का अंतिम गंतव्य स्टेशन आनंद विहार होगा। अगली सूचना तक यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से ही

संचालित होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top