
– देश के सबसे स्वच्छ शहर के साथ अब इंदौर बनेगा स्वस्थ शहर : मंत्री विजयवर्गीय
– इंदौर के रवीन्द्र नाट्यगृह में इंदौर जिद्दी है, अब लड़ेंगे डायबिटीज और मोटापे से कार्यक्रम आयोजित
इंदौर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हो रहा है। यह अमृतकाल चल रहा है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में भारत, जर्मनी को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की कतार में है। वर्ष 2047 में भारत विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा और इस बात की पूरी संभावना है कि भारत अमेरिका और चीन जैसे शक्तिशाली देशों को भी पीछे छोड़ देगा।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल बुधवार को इंदौर के रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित इंदौर जिद्दी है, अब लड़ेंगे डायबिटीज और मोटापे से कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर अतिथियों ने इंदौर जिद्दी है, अब लड़ेंगे डायबिटीज और मोटापे से कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही अतिथियों ने स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन करने के साथ आधुनिक मशीनों पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराया।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि आज राईट टू एजुकेशन और राईट टू हेल्थ हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और अब राईट टू स्क्रीनिंग का अधिकार भी मिल गया है। अत: अब हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की जांच कराना चाहिए, ताकि वह पूर्णत: स्वस्थ रह सकें। देश में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, मोटापे आदि रोगों के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी को रोकने के लिए राज्य शासन ने यह कार्यक्रम इंदौर में आयोजित किया है। इंदौर रचनात्मक कार्यों में हमेशा से आगे रहा है। यह शहर स्वच्छता में आगे होने के साथ अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आगे होगा। इस अभियान में 65 प्रकार की जांचें होगी।
उन्होंने आगे कहा कि देश में इसके पूर्व इतने बड़े पैमाने पर कोई स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं चलाया गया, जिसमें हर व्यक्ति की सभी प्रकार की जाँचे करायी जा सकें। केन्द्र सरकार के नेतृत्व में अब देश में जहाँ टीबी मुक्त अभियान चल रहा है, तो वहीं सिकलसेल एनीमिया मुक्त अभियान भी जारी है। इन सबका मकसद आम नागरिकों को स्वस्थ और खुशहाल बनाना है। मध्यप्रदेश कृषि क्षेत्र में भी तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। पिछले कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश कृषि कर्मठ अवार्ड लगातार प्राप्त कर रहा है। इसके पूर्व यह अवार्ड पंजाब और हरियाणा प्रदेश की झोली में जा रहे थे। मध्यप्रदेश सिंचाई के साथ-साथ प्राप्त विद्युत उत्पादन के मामले में भी आगे है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने इस बात पर चिंता जतायी कि मध्य प्रदेश मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर के मामले में आगे है, जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसका एक कारण यह है कि प्रदेश में अधिकांश गर्भवती महिलाएं अस्पतालों में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन नहीं कराती है। इस वजह से उनका चैकअप भी नहीं होता और पहली तिमाही की जांच से, वे वंचित रह जाती है। उन्होंने कहा कि यदि गर्भवती महिलाओं का अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन शत-प्रतिशत होगा, तो उनमें हिमोग्लोबिन की कमी की शिकायत भी कम देखने को मिलेगी और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, दोनों मामलों में प्रदेश का रिकार्ड अच्छा होगा। इस मामले में तमिलनाडु और केरल हमसे कहीं आगे है।
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य का सीधा संबंध हमारी जीवनशैली से हैं। पहले के लोग मोटा अनाज खाते थे और मोटा कपड़ा पहनते थे तथा शारीरिक श्रम भी करते थे, इसलिए वे कम बीमार पड़ते थे। आज की जीवनशैली में हम घर की बजाय बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन कर है। आज के बच्चे मैदान की बजाय मोबाइल स्क्रीन पर अधिक खेलते है और एक्सरसाइज भी नहीं करते है, इसलिए वे डिप्रेशन में जाकर बीमार पड़ जाते हैं।
विजयवर्गीय ने कहा कि फसल उत्पादन में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशक दवाओं के अधिक प्रयोग से बीमारियां अधिक बढ़ रही है। पहले जनजातीय वर्ग भी बीमार नहीं पड़ता था, लेकिन अब उसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर से लेकर कैंसर जैसी बीमारियां हो रही है, जो चिंताजनक है। दलहन में अधिक रासायनिक खाद के प्रयोग से वे जहरीली बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि घर में बना हुआ भोजन में माँ की ममता और बहन की भावना होती है, इसलिए इंदौर मातृ सम्मेलन आयोजित करें, जिसमें महिलाएं बतायेंगी कि स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए हमारी जीवनशैली कैसी होना चाहिए। मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि इंदौर अब स्वच्छ शहर के साथ स्वस्थ शहर भी बनेगा।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में इंदौर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविन्द घनघोरिया, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. माधव हसानी, एम.वाय. चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव, डॉ. अरूण अग्रवाल, डॉ. संजय जुलका सहित बड़ी संख्या में चिकित्सकगण एवं सफाई मित्र उपस्थित थे।
राऊ में तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल राऊ में आयोजित हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल स्कूली छात्र-छात्राओं ने रास्ते भर तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाये। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, राऊ विधायक मधु वर्मा, जीतू जिराती सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) तोमर
