Uttar Pradesh

मजार तोड़ कर स्थापित कर दी हनुमान जी की मूर्ति, पुलिस ने स्थिति पर पाया काबू

मौके पर हनुमान जी की मूर्ति
मौके पर मौजूद पुलिस टीम

फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार देर रात्रि में असामाजिक तत्वों ने पीर बाबा की मजार को क्षतिग्रस्त कर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी। बुधवार को जानकारी के बाद पुलिस ने हनुमान जी की मूर्ति को हटवाकर मजार को बनवाया है।

मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव मलखानपुर का है। ग्रामीणों के अनुसार यहां प्रतापपुर चौराहा के पास कई वर्षों पुरानी पीर बाबा की मजार है। आरोप है कि मंगलवार की देर रात्रि में किन्हीं असामाजिक तत्व के लोगों ने इस मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही यहां हनुमान जी मूर्ति स्थापित कर दी। बुधवार को जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों से वार्ता कर स्थिति को संभाला। पुलिस टीम ने तत्काल मजार की मरम्मत कराते हुए हनुमान मूर्ति को वहां से हटवाया है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण विशेन ने बुधवार को बताया कि मलखानपुर गांव में एक मजार बनी हुई थी, जिसे रात में कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से मजार को पुनः बनवाया गया है और असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top