Maharashtra

मुंबई से कोंकण के लिए नि:शुल्क विशेष गणपति मोदी एक्सप्रेस ट्रेनें

मुंबई, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने बुधवार को मुंबई में कहा कि गणेशोत्सव के अवसर पर मुंबई से कोंकण तक यात्रा सुगम बनाने के लिए दो विशेष गणपति मोदी एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू जाएंगी।

नीतेश राणे ने आज पत्रकारों को बताया कि ये ट्रेनें श्रद्धालुओं को नि:शुल्क यात्रा, भोजन और पानी प्रदान करेंगी, जिससे उनके गृहनगर तक आरामदायक यात्रा सुनिश्चित होगी। गणपति विशेष मोदी एक्सप्रेस ट्रेनें 23 और 24 अगस्त को दादर रेलवे स्टेशन से सुबह 11.00 बजे प्रस्थान करेंगी। यह ट्रेन 23 अगस्त को रत्नागिरी और कुडाल में रुकेगी और अंतिम गंतव्य सावंतवाड़ी में पहुंचेगी।

नीतेश राणे ने कहा कि महाराष्ट्र का कोंकण क्षेत्र भगवान गणेश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाता है। राज्य के इस सबसे लोकप्रिय त्योहार में भाग लेने के लिए मुंबई और ठाणे से बड़ी संख्या में लोग कोंकण आते हैं। इसी वजह से भाजपा की ओर से इन ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top