पलवल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हथीन थाना क्षेत्र के मोलोखड़ा गांव में जोहड़ में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव मोलोखड़ा निवासी 18 वर्षीय अरवाज के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पलवल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम अरवाज अपने दोस्तों के साथ गांव के जोहड़ में नहाने गया था। जोहड़ में पानी अधिक होने के कारण वह गहरे में चला गया और डूब गया। दोस्तों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला।सूचना मिलने पर हथीन थाना प्रभारी हरिकिशन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत डूबने से हुई प्रतीत होती है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।हथीन के विधायक इसराइल चौधरी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत ही पीड़ादायक घटना है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की अपील की। विधायक ने युवाओं से सावधानी बरतने और ऐसे स्थानों पर बिना सुरक्षा के न जाने की सलाह दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
