

जयपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री एवं विधायक दीया कुमारी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हाथ में तिरंगा थाम कर लोगों का अभिवादन किया और देशभक्ति का संदेश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विजन की सराहना करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे एकता, बलिदान और गर्व का प्रतीक है।यात्रा में लोगों का जोश देखने लायक था। ढोल-नगाड़ों की गूंज, राष्ट्रभक्ति के गीत और देशभक्ति के नारों से वातावरण देश प्रेम से सराबोर हो गया। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया। विद्याधर नगर स्टेडियम से रवाना हुई तिरंगा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए जेकेजे ज्वैलर्स, अंबाबाड़ी पर संपन्न हुई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं और आमजन ने देशभक्ति के इस उत्सव में हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran)
