धर्मशाला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिले के बंजार में बादल फटने की घटना के कारण व्यास नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना के चलते कांगड़ा जिला में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना के बाद जिला कांगड़ा प्रशासन ने व्यास नदी के किनारे के सभी संबंधित उप-मंडलों और पुलिस नियंत्रण कक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए की ओर से बादल फटने की घटना के बाद यह अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला के कुछेक उपमंडलों के क्षेत्र व्यास नदी और पौंग झील के साथ लगते हैं जिसके चलते व्यास नदी में जलस्तर बढ़ने की संभावना के चलते इन क्षेत्रों के एसडीएम और पुलिस नियंत्रण कक्षों को अलर्ट रहने की हिदायत जारी कर दी है ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचे जा सके।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
