Madhya Pradesh

जबलपुर : 14 करोड़ की बैंक डकैती के आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस, मिले अहम सुराग

14 करोड़ के सोने लुटेरों की तलाश में जुटी 15 थानों की पुलिस, आईजी एसपी मौके पर

जबलपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितोला थाना अंतर्गत क्षेत्र में इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक डकैती मामले में पुलिस टीम आरोपियों के लगभग करीब पहुंच जा पहुंची है। क्लोज सर्किट कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद काफी सुराग हासिल हुए हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि इस घटना का मास्टरमाइंड पाटन का रहने वाला व्यक्ति है। इस व्यक्ति ने ही पूरी प्लानिंग की और फिर उत्तर प्रदेश से बदमाशों को बुलाया। खितोला में किराए का मकान लिया और पूरी रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के फोटो से इनपुट हासिल किया।

बताया जाता है कि डकैती के मास्टर माइंड रईस ने खितौला में रहने वाले सोनू बर्मन से संपर्क किया और उसे एक किराए का मकान खोजने के लिए कहा। सोनू ने 2 हजार रुपए दलाली लेकर रईस और उसके साथियों को नारायणपुर बस्ती निवासी इंद्रजीत विश्वकर्मा का मकान उन्हें दिला दिया। रईस ने मकान मालिक को पहले ही बता दिया था कि उन्हें सिर्फ आठ दिन के लिए मकान चाहिए। डकैतों ने बकायदा पूरी रैकी की फिर वारदात को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने इंद्रजीत विश्वकर्मा के मकान के उस हिस्से की तलाशी ली,जहां डकैत रुके हुए थे। जहां से पुलिस को पांच पिस्टल और कुछ थैले और बैग बरामद हुए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने क्षेत्र और आसपास के करीब एक सैकड़ा कैमरों की फुटेज खंगाली थी, जिसके आधार पर उनका पूरा शक इंद्रजीत विश्वकर्मा के घर में रहने वालों पर ही गया था। घटना वाले दिन वे सभी वहां से गायब भी हो गए। मकान मालिक को दिए गए आधारकार्ड के आधार पर पुलिस ने उसका स्थाई पता भी निकाल लिया। पुलिस अब आरोपियों की लगभग पहचान हो जाने के बाद उनकी गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top