West Bengal

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर लगाया रुपये लेकर ‘हिंदू प्रमाणपत्र’ देने का आरोप

कोलकाता, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बनगांव में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) शिविर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता और बनगांव नगरपालिका के प्रमुख गोपाल शेट ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर द्वारा संचालित इस शिविर से मोटी रकम लेकर लोगों को ‘हिंदू प्रमाणपत्र’ दिया जा रहा है। उनका कहना है कि इस प्रमाणपत्र के जरिए बांग्लादेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता दिलाई जा रही है।

गोपाल शेट ने गृह मंत्रालय को लिखित शिकायत भेजते हुए आरोप लगाया कि शिविर में प्रति व्यक्ति 15-20 हजार रुपये लिए जा रहे हैं। उनका कहना है, “इस सीएए शिविर का मकसद असल में आम लोगों से पैसे ऐंठना है। न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने इस तरह का कोई शिविर आयोजित करने का आदेश दिया है। शांतनु ठाकुर को यह जिम्मेदारी किसने दी?”

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ वकीलों के माध्यम से नोटरी कराकर बांग्लादेशी नागरिकों को लंबे समय से भारत में रहने वाला दिखाया जा रहा है और फिर उन्हें हिंदू प्रमाणपत्र दिया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि इस तरीके से घुसपैठिए भारतीय नागरिक बन सकते हैं।

स्थानीय भाजपा नेता देबदास मंडल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “गोपाल बाबू अलग-अलग जगहों पर तरह-तरह के आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन उनके पास किसी भी आरोप का सबूत नहीं होता। असल में सीएए शिविरों और मतदाता सूची सुधार को लेकर लोगों की बढ़ती दिलचस्पी देखकर तृणमूल को सत्ता खोने का डर सता रहा है।”

शांतनु ठाकुर से जुड़े मतुआ महासंघ ने भी इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि शिविर पूरी तरह पारदर्शी तरीके से चल रहे हैं।—————————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top