RAJASTHAN

साहित्यकार प्रकाश जैन जन्म का शताब्दी वर्ष 28 अगस्त से

अजमेर में 28 अगस्त से होगा प्रकाश जैन जन्म शताब्दी वर्ष का प्रारंभ

अजमेर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अजमेर के प्रख्यात साहित्यकार और प्रसिद्ध लघु पत्रिका ‘लहर’ के सम्पादक प्रकाश जैन के जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा।शताब्दी वर्ष का प्रारंभ प्रकाश जैन के जन्मदिन 28 अगस्त से होगा। इस दिन अजमेर में उनकी कविताओं के संग्रह अंतर्यात्रा-2 का लोकार्पण होगा। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो मोहन श्रोत्रिय करेंगे तथा प्रतिष्ठित कवि हेमंत शेष मुख्य अतिथि होंगे। संग्रह का संपादन प्रकाश जैन के सुपुत्र संगीत जैन ने किया है।

समिति से जुड़े डॉ अनंत भटनागर ने बताया कि प्रकाश जैन का जन्म 28 अगस्त 1926 को हुआ था। पचास के दशक में उन्होंने ’लहर,’ का सम्पादन और प्रकाशन अजमेर से प्रारंभ किया। छठे और सातवें दशक में यह पत्रिका देश की प्रमुख साहित्यिक पत्रिकाओं में गिनी जाने लगी। प्रकाश जैन की संपादकीय दृष्टि विलक्षण थी। उनमें प्रतिभावान युवाओं को पहचानने की अदभुत क्षमता थी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top