
भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा बुधवार को हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के संदेश के साथ विशाल तिरंगा रैली राजधानी भोपाल स्थित परिषद् के राज्य कार्यालय से पॉलीटेक्निक चौराहे तक आयोजित की। रैली में बड़ी संख्या में स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं अनेक संस्थानों के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में नागरिक सम्मिलित हुए। रैली का शुभारंभ में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर (राज्यमंत्री श्रेणी), अखिल भारतीय हितरक्षा प्रमुख बनवासी कल्याण आश्रम गिरीश कुबेर, कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड की गरिमामयी उपस्थिति रही। सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता के चित्र माल्यार्पण किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।
उपाध्यक्ष नागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में पूरा देश देशभक्ति पूर्ण वातावरण से सराबोर है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश प्रेम की भावना को प्रबल करना और जनमानस में राष्ट्र प्रेम जागृत करना है। इस वर्ष तिरंगा यात्रा की टीम स्वच्छता से जुड़ी हुई है अतः हम सब इस यात्रा के माध्यम से स्वच्छता का संकल्प लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा भारत के वीर जवानों को पोस्टकार्ड पर शुभकामना संदेश का लेखन किया गया। इसी के साथ मेरा तिरंगा मेरी शान हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ की उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। यात्रा के मार्ग में राजीव गांधी भवन श्यामला हिल्स से पॉलीटेक्निक चौराहे तक देशभक्ति गीतों तथा नारे लगाते हुए, तिरंगा झंडे हाथ में लेकर यात्रा में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में निदेशक डॉ.वीरेंद्र व्यास, सभी टास्क मैनेजर, संभाग समन्वयक वरुण आचार्य, जिला समन्वयक श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी, समस्त विकासखंड समन्वयक, ब्रह्माकुमारी संस्था से बहन खुशबू दीदी, विजय अय्यर, ज्ञानदीप शिक्षा एवं चिकित्सा समिति, मदद फाउंडेशन, लुवाणा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, सहारा साक्षरता ,सब साथ चले वेलफेयर सोसाइटी, सहयोग वेलफेयर फाउंडेशन, रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी, महावीर ज्ञानोदय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, बसंत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी, सरदार वल्लभभाई पटेल पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, राज्य महिला आयोग, क्रिस्प संस्था, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में परिषद से संबद्ध प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थाएं, परामर्शदाता एवं सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी आदि प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
