Chhattisgarh

कोरबा : समय पर मिली खाद, खिल उठी उम्मीदें, कोरकोमा के किसान की मेहनत लाई रंग

कोरबा : समय पर मिला खाद, खिल उठी उम्मीदें - कोरकोमा के किसान संतोष की मेहनत लाई रंग

कोरबा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । खरीफ सीजन की शुरुआत में जब किसान खेती की तैयारी में जुटे हैं, ऐसे समय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार राज्य सरकार ने अन्नदाताओं की जरूरतों को प्राथमिकता दी है। किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज सहकारी समितियों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की उपलब्ध कराया गया है।

छत्‍तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों और प्रशासन की सजगता का लाभ पाकर कोरबा के कोरकोमा गांव के सीमांत किसान संतोष केसरवानी की खेतों की बुआई आसान हुई और फसल की बेहतर शुरुआत संभव हो सकी। लाभार्थी केसरवानी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया खेत हमारा सहारा है, सरकार और समिति की तत्परता से उन्हें आवश्यक कृषि सामग्री समय पर मिली और इस मदद से उनकी खेती को नई ऊर्जा मिली है। किसान संतोष ने कहा कि उनके पास लगभग 5 एकड़ जमीन है, खरीफ सीजन के शुरुआत से ही वे बेहतर उत्पादन के लिए प्रयत्नशील है, बारिश समय पर होने से खेतों की जुताई से लेकर पौधे तैयार करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। इस सीजन में समितियों से समय पर आवश्यक खाद भी उपलब्ध हो गए। इस खरीफ सीजन में कोरकोमा सहकारी समिति से उन्होंने अपनी जरूरत अनुसार 7-7 बोरी डीएपी, यूरिया और सुपर फॉस्फेट खाद क्रय किया है, जिसके लिए उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, ना ही समिति के बार-बार चक्कर लगाना पड़ा।

समिति में जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करते ही उन्हें केसीसी के माध्यम से खाद प्रदान किया गया। पिछले खरीफ वर्ष उन्होंने करीब 92 क्विंटल धान बेचा था। इस बार वे शुरुआत से ही पूरे परिवार के साथ बेहतर फसल के लिए मेहनत में जुटे हैं। वक्त पर खेत की बुआई होने से उनकी फसल अच्छी लग रही है, उनकी मेहनत रंग ला रही है, आगे जरूरत अनुसार सिंचाई और समय समय पर खाद का छिड़काव भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी खेती न अब सिर्फ एक जीविका का साधन है, बल्कि उम्मीदों की फसल भी बन गई है। वे कहते हैं, “सरकार और समिति ने जिस प्रकार से खाद और बीज की व्यवस्था समय पर की, उससे हम जैसे छोटे किसानों को बहुत राहत मिली है। इस पहल ने न केवल उनका आर्थिक बोझ कम किया, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाया है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top