HEADLINES

राष्ट्रपति गुरुवार को करेंगी अमृत उद्यान के ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव का उद्घाटन

राष्ट्रपति भवन में बुधवार को अमृत उद्यान का दृश्य

– 16 अगस्त से एक महीने तक आम जनता के लिए खुला रहेगा अमृत उद्यान

– खिलाड़ियों के लिए 29 अगस्त, शिक्षकों के लिए 5 सितंबर को विशेष प्रवेश

नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान के एक माह तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करेंगी। यह उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।

राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बुधवार को अमृत उद्यान के मीडिया पूर्वावलोकन के दौरान कहा कि राष्ट्रपति मुर्मु की नागरिकों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण और राष्ट्रपति भवन को अधिक जनोन्मुखी बनाने की पहल के तहत अमृत उद्यान का ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव- 2025 को 16 अगस्त से 14 सितंबर तक आम जनता के लिए खोला जाएगा। यह आयोजन वर्ष 2023 में शुरू हुई गर्मियों की वार्षिक परंपरा का हिस्सा है, जो लंबे समय से चली आ रही शीतकालीन वार्षिक उद्यान यात्रा के अतिरिक्त है।

इस अवधि के दौरान उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक खुला रहेगा, जबकि अंतिम प्रवेश शाम 5:15 बजे तक ही संभव होगा। प्रत्येक सोमवार को रखरखाव के लिए उद्यान बंद रहेगा। आगंतुकों का प्रवेश द्वार संख्या 35 (नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास) से होगा।

गुप्ता ने बताया कि अमृत उद्यान में विशेष अवसरों पर खास वर्गों को विशेष प्रवेश प्रदान किया जाएगा। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खिलाड़ियों और खेल जगत से जुड़े व्यक्तियों के लिए विशेष प्रवेश की व्यवस्था की गई है। वहीं 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव का प्रमुख आकर्षण ‘बैबलिंग ब्रुक’ है जो एक प्राकृतिक जल प्रवाह की अनुभूति देने वाला क्षेत्र है। यह विशेष लैंडस्केप जोन पहले के म्यूजिकल फाउंटेन की जगह पर विकसित किया गया है। इस विशेष जोन में झरनों और फव्वारों से युक्त बहती जलधारा, स्टेपिंग स्टोन्स और रिफ्लेक्टिंग पूल, विश्रामदायक वटवृक्षों के नीचे रिफ्लेक्सोलॉजी पथ शामिल हैं। इसके अलावा पंचतत्व ट्रेल्स और वन्य ध्वनियों के साथ एक मनमोहक अनुभव, हर्बल और प्लूमेरिया गार्डन, सुगंधित पौधों से भरपूर घास के टीले शामिल हैं।

गुप्ता ने बताया कि अमृत उद्यान के भ्रमण में इस बार बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोन्साई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल होंगे। साथ ही क्यूआर कोड के माध्यम से विभिन्न पौधों, उनके वैज्ञानिक नामों और डिज़ाइन तत्वों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। भ्रमण के अंत में एक जीवंत फूड कोर्ट भी आगंतुकों के लिए खुला रहेगा।

दर्शकों का प्रवेश और निकास नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास स्थित गेट संख्या 35 से होगा। अमृत उद्यान में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इच्छुक दर्शक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। बिना ऑनलाइन बुकिंग वाले दर्शक गेट संख्या 35 के बाहर लगे सेल्फ-सर्विस कियोस्क के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

आगंतुक उद्यान के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें, बच्चों की दूध की बोतलें और छतरियां ले जा सकते हैं। इनके अलावा कोई अन्य वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उद्यान भ्रमण के साथ-साथ सभी आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन संग्रहालय की सैर करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। स्कूल समूहों के लिए संग्रहालय में नि:शुल्क प्रवेश रहेगा, जो विद्यार्थियों के लिए एक अनूठा शिक्षण अनुभव प्रदान करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top