HEADLINES

आजादी के जश्न में देश को देशभक्ति की धुनों से सराबोर करेंगे सशस्त्र बलों के बैंड

दिल्ली में इन स्थानों पर होगा सशस्त्र बलों के बैंड का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर ​देश में और राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित स्थलों पर सशस्त्र बलों के बैंड की श्रृंखलाबद्ध लाइव प्रस्तुतियां होंगी। ये संगीत कार्यक्रम देश के उत्सव में लय और भव्यता जोड़ेंगे। नागरिकों को देशभक्ति से सराबोर होने का यादगार मौका मिलेगा, जहां दर्शक अनुशासित कला और उमंग भरी धुनों का आनंद ले सकेंगे। इस वर्ष सैन्य बैंड दिल्ली के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, पार्कों और सांस्कृतिक केंद्रों पर प्रस्तुति देंगे।

भारत में सैन्य बैंडों की जड़ें औपनिवेशिक काल से जुड़ी हैं, लेकिन धीरे-धीरे राष्ट्रीय एकता और गौरव के प्रतीक के रूप में विकसित हो रही हैं। दशकों से थल सेना, नौसेना, वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल के बैंड राष्ट्रीय समारोहों, विजयों और महत्वपूर्ण अवसरों का अभिन्न अंग रहे हैं। उन्होंने प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों, राजकीय यात्राओं और स्मृति समारोहों में प्रस्तुति दी है और उनका संगीत वीरता, बलिदान और शांति के विषयों से गूंजता रहा है। सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी सहित भारत के विविध अर्धसैनिक और पुलिस बलों का प्रतिनिधित्व करने वाले सीएपीएफ बैंड ने परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम करते हुए समारोहों में अपनी अनूठी छटा बिखेरी है।

इस वर्ष के प्रदर्शन पारंपरिक स्थलों से आगे बढ़कर मुख्य सार्वजनिक स्थलों, पार्कों और सांस्कृतिक केंद्रों में होंगे। दर्शकों को देशभक्ति के गीतों, सैन्य संगीत और शास्त्रीय रचनाओं के समृद्ध प्रस्तुतीकरण में डुबो दिया जाएगा, जो गौरव और सामूहिक एकता की भावना को जगाएगा। सशस्त्र बलों, सीएपीएफ, आरपीएफ और एनसीसी के बैंड न केवल स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सम्मानित करेंगे, बल्कि एकता और देशभक्ति की भावना को मजबूत भी करेंगे। यह आनंददायक और प्रेरणादायक संगीत भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर और रक्षकों के अनुशासित समर्पण की याद दिलाएगा।

दिल्ली में होने वाले ये बैंड प्रदर्शन स्वतंत्रता दिवस समारोह को और शानदार बनाने के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का हिस्सा हैं। यह प्रस्तुतियां 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और 96 शहरों में भी होंगी। रक्षा मंत्रालय ने देशवासियों को इस अद्भुत संगीत और देशभक्ति के संगम को देखने के लिए आमंत्रित किया है। चाहे वह इंडिया गेट हो, कनॉट प्लेस हो या अन्य कोई स्थल। ​इस वर्ष के प्रदर्शन पारंपरिक स्थलों से आगे बढ़कर समारोह को और भी यादगार बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं, ​जहां बैंड दिल्ली के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, पार्कों और सांस्कृतिक केंद्रों पर प्रस्तुति देंगे।​ इन बैंड की सुमधुर प्रस्तुतियां शाम 5 बजे शुरू होंगी। ​​

राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर भारतीय थल सेना बैंड, सेंट्रल पार्क, सीपी में भारतीय नौसेना बैंड, कर्तव्य पथ पर भारतीय वायु सेना बैंड, बुद्ध पार्क, नोएडा में भारतीय तटरक्षक बल, कुतुब मीनार में राष्ट्रीय कैडेट कोर बैंड, विजय चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बैंड, पुराना किला पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बैंड, लाल किला पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बैंड, केवी सेक्टर 8, आरके पुरम में सशस्त्र सीमा बल बैंड, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर सीमा सुरक्षा बल बैंड, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल बैंड और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल बैंड अपनी प्रस्तुतियां देगा।

———–

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top