Uttar Pradesh

जन्माष्टमी के दिन गौतमबुद्धनगर जिले में बंद नहीं होंगी मदिरा की दुकानें

ग्रेटर नोएडा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जन्माष्टमी के दिन उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मदिरा की दुकानें खुली रहेंगी। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को दी।

उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को जनपद में ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दिन शराब की दुकानें, बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब में मदिरा की बिक्री नहीं होगी। राष्ट्रीय पर्व पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसके अगले दिन 16 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन मदिरा की दुकानें खुलेंगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 15 अगस्त के अगले दिन 16 अगस्त जन्माष्टमी के दिन को ड्राई डे घोषित कर रखा है। जन्माष्टमी के दिन नोएडा में

शराब की दुकानें खुलेंगी। इस दिन दिल्ली में ड्राई डे होने कारण मदिरा प्रेमी नोएडा उत्तर प्रदेश में मदिरा खरीदने के लिए आ सकते हैं। इस रोकने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।

(Udaipur Kiran) /सुरेश

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top