
नैनीताल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नैनीताल मंडल की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में आयोजित यात्रा में विधायक सरिता आर्या, राज्य मंत्री शांति मेहरा, मंडी परिषद उत्तराखंड के सलाहकार मनोज जोशी, कार्यक्रम संयोजक कविता गंगोला व सह संयोजक राहुल नेगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने सहभागिता की। सभी से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बूथ स्तर पर तिरंगा लगाने और फिर सेल्फी लेकर विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर लगाने का संदेश भी दिया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
