
– पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा
इंदौर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्ण उत्साह एवं गरिमा के साथ मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउण्ड पर होगा, समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समारोह में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड की सलामी ली जायेगी। इस बार समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया जायेगा।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बुधवार को समारोह स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अमित सिंह तथा मनोज श्रीवास्तव, डीसीपी ट्रैफिक अरविन्द तिवारी, अपर कलेक्टर रोशन राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर आशीष सिंह ने समारोह के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें विभिन्न दायित्व भी सौंपे।
इस अवसर पर समारोह की तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान पूर्ण गणवेश में विभिन्न प्लाटूनों ने परेड की। बताया गया कि इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के 17 दल परेड में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें सीमा सुरक्षाबल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, स्काउट, गाईड, रेडक्रॉस, आरआई ग्रुप, एसपीसी, सृजन दल, शौर्या दल प्रमुख रूप से रहेंगे। परेड का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक आरएपीटीसी नीति दंडोतिया करेंगी। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार सोनाली वास्कले करेंगी। समारोह में प्रथम वाहिनी और बीएसएफ का बैंड भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान गरिमा विद्या मंदिर, शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर, शासकीय सांदीपनि अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 और उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय के विद्यार्थी देश भक्ति तथा लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ देंगे। समारोह में वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।————–
(Udaipur Kiran) तोमर
