RAJASTHAN

पूर्वी हवाओं से 15 से फिर बदलेगा मौसम, बारिश से तरबतर होगा प्रदेश

पूर्वी हवाओं से 15 से फिर बदलेगा मौसम

जयपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान से चल रही हवाओं से चलते प्रदेश में बारिश का सूखा पड़ा हुआ है। शुक्रवार से एक बार फिर पूर्वी हवाएं सक्रिय होगी। इससे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून ट्रफ रेखा अमृतसर, चंडीगढ़ (सामान्य से उत्तर की ओर) से होकर गुजर रही है तथा राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी हवाएं प्रभावी है। 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त से तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

कोटा संभाग के कुछ भागों में 15 अगस्त को व कोटा, उदयपुर संभाग में 16 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई ,पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक वर्षा धौलपुर में 32 मिलीमीटर दर्ज की गई।

बीसलपुर से एक गेट खोलकर की जा रही 600 क्यूसेक पानी की निकासी

बारिश का दौर थमने के बाद भी बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। वर्तमान में बीसलपुर बांध का एक गेट 0.10 मीटर (गेट-9) खोलकर 601 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 2.80 मीटर पर बह रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top