
राजगढ़ ,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में फुंदा मार्केट के सामने बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनका सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित भोपाल बाइपास चैराहा के नजदीक फुंदा मार्केट के सामने तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एचआर 74 बी 4466 के चालक ने स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी 80 सीएक्स 2385 को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार रक्षक पुत्र प्रवीण, आदर्श राजपूत, चंदन सक्सेना और परवेन्द्र राजपूत निवासी मैनपुरी उत्तरप्रदेश घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि कार सवार चारों युवक मैनपुरी से उज्जैन महाकाल दर्शन करने जा रहे थे तभी हाइवे स्थित फंुदा मार्केट के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने रक्षक पुत्र प्रवीण की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए) बीएनएस, 184 एमव्ही. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
