
नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) अब देशभर में चौथा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान आयोजित करेगा। यह अभियान एक नवंबर से 30 नवंबर तक 1850 से अधिक जिलों, शहरों और कस्बों (2500 शिविर स्थानों) में आयोजित किया जाएगा। डीओपीपीडब्ल्यू ने पिछले साल नवंबर में 845 शहरों में डीएलसी अभियान 3.0 में 1.62 करोड़ डीएलसी जमा किए थे।
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव वी. श्रीनिवास ने बुधवार को आगामी अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। इसके लिए विभाग ने 30 जुलाई, 2025 के कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से व्यापक दिशा-निर्देश अधिसूचित किए हैं। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग 1 से 30 नवंबर तक अपने राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान का चौथा संस्करण की शुरुआत करेगा। यह अभियान, पेंशन संवितरण बैंकों, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशनभोगी कल्याण संघों, सीजीडीए, दूरसंचार विभाग, रेलवे, डीओपी, ईपीएफओ, यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से देश के दूरदराज के कोनों में सभी पेंशनभोगियों तक पहुंचने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा।
मंत्रालय के मुताबिक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) अपने 1.8 लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क के माध्यम से 1600 जिला/उप-मंडल डाकघरों में शिविर आयोजित करेगा। आईपीपीबी घर-घर डीएलसी सेवाएं भी प्रदान करता है। 19 पेंशन वितरण बैंक भी 315 शहरों में 900 से अधिक स्थानों पर शिविर आयोजित करेंगे। 57 पेंशन कल्याण संघ पेंशनभोगियों को शिविरों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दूरसंचार विभाग, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, रक्षा मंत्रालय (सीजीडीए) और ईपीएफओ जैसे संबंधित मंत्रालय/विभाग भी पूरे देश में चिन्हित स्थानों पर शिविर आयोजित करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
