BUSINESS

डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

27 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मजबूत ग्लोबल संकेत, घरेलू शेयर बाजार की तेजी और डॉलर इंडेक्स की कमजोरी के कारण रुपया आज अमेरिकी डॉलर की तुलना में मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा 27 पैसे उछल कर 87.45 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा 87.72 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की मजबूती के साथ 87.65 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही बाजार में नकारात्मक माहौल बन गया, जिसके कारण रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 87.73 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद स्टॉक मार्केट की जोरदार रिकवरी के और विदेशी निवेशकों की लिवाली के कारण मुद्रा बाजार में भी डॉलर की आवक बढ़ गई। डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपया निचले स्तर से 32 पैसे की रिकवरी करके 87.41 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 27 पैसे की तेजी के साथ 87.45 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

फौरेक्स मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली बैठक को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह है। इसी तरह अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) द्वारा इस बार ब्याज दरों में कटौती करने की भी उम्मीद बनी है। इन दोनों कारणों से ग्लोबल मार्केट में उत्साह का माहौल बना है और निवेशकों ने भारत जैसे विकासशील देशों के मार्केट में एक बार फिर बड़े निवेश की तैयारी शुरू कर दी है।

कैपेक्स गोल्ड एंड इनवेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता का कहना है कि ग्लोबल सपोर्ट के साथ ही घरेलू मोर्चे पर खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट से भी भारतीय बाजार के प्रति निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, जिसकी वजह से डॉलर की आवक में तेजी आई है। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में आज आई 0.37 प्रतिशत की कमजोरी ने भी मुद्रा बाजार में रुपये को डॉलर की तुलना में मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।

मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में आज रुपये ने डॉलर की तुलना में तो मजबूती दिखाई, लेकिन ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भारतीय मुद्रा ने कमजोर प्रदर्शन किया। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड की तुलना में रुपया 66 पैसे की गिरावट के साथ 118.72 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 78 पैसे की कमजोरी के साथ 102.58 के स्तर तक गिर गया।

———–

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top