
जोधपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संचार ब्यूरो और उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के तत्वावधान में विभाजन की विभीषिका पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का का उद्घाटन बुधवार को जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने प्लेटफार्म नंबर एक पर पार्सल डिपो के पास किया।
मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में देश के विभाजन के समय की घटनाओं का पोस्टरों के माध्यम से चित्रण किया। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
प्रदर्शनी में आजादी के बाद भारत के विभाजन की भयावह परिस्थितियों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। साथ ही इसमें स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद रेलवे द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को भी प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में 1947 के विभाजन के दौरान हुई त्रासदी को दर्शाने वाली तस्वीरें प्रदर्शित की गईं, ताकि लोगों को उस दर्दनाक समय की याद दिलाई जा सके। प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान लोगों के पलायन, संघर्ष और पीड़ा को दर्शाने वाली तस्वीरें दिखाई गईं। इसका उद्देश्य युवाओं को उस समय के बारे में शिक्षित करना और उन्हें देश के इतिहास के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर कई रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
