RAJASTHAN

79वां स्वाधीनता दिवस समारोह : जोधपुर में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह का किया पूर्वाभ्यास

jodhpur

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने की पुष्पवर्षा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ने फहराया तिरंगा, परेड का निरीक्षण

जोधपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य स्तरीय 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियां जोधपुर में पूर्ण गरिमा एवं उत्साह के साथ अंतिम चरण में जारी हैं। बुधवार को बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रतिनिधि एवं संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

मुख्य कार्यक्रम के नियत समय के अनुरूप बुधवार को डॉ. सिंह सुबह 9.05 बजे समारोह स्थल पर पहुंची जहां उन्होंने राष्ट्रीय अभिवादन स्वीकार कर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा आकाश से पुष्पवर्षा की गई, जिससे वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। राष्ट्रगान के पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और तत्पश्चात अपना स्थान ग्रहण करने के बाद परेड विसर्जन की औपचारिकता संपन्न हुई।

मुख्यमंत्री का संदेश पठन प्रक्रिया :

कार्यक्रम के क्रम में इसके बाद मुख्यमंत्री का संदेश पठन प्रक्रिया हुई। इसके पश्चात विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदक एवं योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समारोह के सांस्कृतिक भाग में लोक कलाकारों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं लोक संस्कृति से ओत-प्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा घुड़सवारी शो, सेना एवं पुलिस बैंड वादन, सीमा सुरक्षा बल द्वारा आकर्षक कैमल टैटू शो और अन्य विशेष प्रदर्शन ने पूर्वाभ्यास को मुख्य समारोह जैसा भव्य स्वरूप प्रदान किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सर्किट हाउस पर फहराया तिरंगा

राज्य स्तरीय 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों के क्रम में बुधवार सुबह आयोजित अंतिम पूर्वाभ्यास में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने सर्किट हाउस प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात् उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया।

आरएसी कंपनी ने ली परेड सलामी :

इस अवसर पर प्लाटून कमांडर नितेश के नेतृत्व में राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) की एक कम्पनी की टुकड़ी ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि को सलामी दी। पूर्वाभ्यास के दौरान समारोह की संपूर्ण कार्यवाही का विधिवत अनुकरण किया गया, जिसमें परेड की गतिविधियां, सम्मान गार्ड, एवं अन्य कार्यक्रमों की क्रमवार प्रस्तुति सुनिश्चित की गई।

शहीद स्मारक पर अर्पित श्रद्धासुमन :

अंतिम पूर्वाभ्यास के अंतर्गत संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने विजिटर्स बुक में अपने संदेश के माध्यम से देश की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के प्रति गहरी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top