
बंद रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान, कृषि मंडी में कामकाज पूरी तरह ठप
जोधपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । फलोदी में बिजली के स्मार्ट मीटर के विरोध में सर्व समाज समिति द्वारा आयोजित बंद पूरी तरह सफल रहा। अत्यावश्यक सेवाओं को छोडक़र पूरा शहर बंद रहा।
शहर की प्रमुख सडक़ों पर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। नगरपरिषद चौराहा रोड, बस स्टैंड रोड, रेलवे स्टेशन रोड और जवाहर प्याऊ रोड पर दुकानें बंद रहीं। मलार रोड, भैया नदी और किले के आसपास सदर बाजार में भी सन्नाटा छाया रहा। पत्थर रोड, नई सडक़ और नागौर रोड सहित शहर की सभी गलियों में छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं।
फलोदी व्यापार संघ, कृषि मंडी व्यापार संघ और सब्जी मंडी व्यापार संघ ने बंद का समर्थन किया। इसके चलते कृषि मंडी में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। छोटे व्यवसायी जैसे चाय और सब्जी के ठेले वाले भी बंद में शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / सतीश
