
रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । झालसा के निर्देश पर न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में जिले में संचालित निजी और सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के लिए सचिव रवि कुमार भास्कर की देखरेख में टीम का गठन किया गया है।
मौके पर डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गठित टीम जिले के निजि और सरकारी स्कूलों में जाकर न्यायालय की ओर से दिये गये निर्देशों के अनुपालन की पुष्टि कर रही है। टीम यह देख रही है कि स्कूलों के सभी बच्चों की सुरक्षा, कल्याण और संस्थागत सुरक्षा उपाय शामिल हैं या नहीं। उक्त टीम बच्चों, कर्मचारियों और जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी और यदि कोई चूक, कमी या उल्लंघन दिखाई दे, तो उसका दस्तावेजीकरण किया जाएगा। वहीं टीम की ओर से बुधवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया और इस संबंध में स्कूल के शिक्षकों से बच्चों की सुरक्षा सहित अन्य पहलुओं पर बात की। यह जानकारी डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
