
हिसार दिल्ली सड़क मार्ग पर मुंढाल-सोरखी के बीच हुआ हादसा
हिसार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिसार दिल्ली राजमार्ग पर मुंढाल से सोरखी के बीच
एक बड़ा हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश से गोगामेड़ी जा रही एक कैंटर अचानक अनियंत्रित
होकर हाईवे से नीचे उतर गई और सड़क किनारे ड्रेन में जा गिरी। कैंटर में सवार काफी
युवक घायल हो गए जिनका इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। सूचना मिलते ही मौके
पर पुलिस पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गांव संदलपुर से कुछ लोग कैंटर
में सवार होकर गोगा मेड़ी जा रहे थे। कैंटर में करीब 25 लोग सवार थे, जिनमें पांच बच्चे
भी शामिल थे। बुधवार सुबह जब वे बास क्षेत्र के गांव सोरखी और मुंढाल के बीच पहुंचे
तो अचानक से कैंटर अन्य नियंत्रित होकर ड्रेन में जा गिरी। इस हादसे में करीब आठ लोग
घायल हो गए जिनमें 35 वर्षीय प्रदीप, उसकी पत्नी राजपति, बनिता, नितिन, अनीता, कमलेश,
हुकुमचंद शामिल है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद
के लिए पहुंच गए। सूचना मिलते ही बास थाना के तहत आने वाली सोरखी पुलिस चौकी की टीम
मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और वाहन को सड़क
से हटवाकर यातायात बहाल कराया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
