सिरसा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने महिला को ब्लैकमेल कर लंबे समय तक दुष्कर्म, लाखों रुपये व जेवरात हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी राजकुमार ने बुधवार को बताया कि पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी सोहन लाल का उनके घर आना-जाना था और करीब डेढ़ साल पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया और लगभग साढ़े तीन लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण व एक मोबाइल फोन ले लिया। हाल ही में आरोपी ने गाड़ी खरीदने के लिए और साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की तथा धमकियां दी। मानसिक रूप से परेशान होकर पीडि़ता ने चूहे मार दवा खा ली, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जिस पर उसकी जान बची। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया है। आरोपी द्वारा हड़पे गए रुपये, सोने-चांदी के जेवर व मोबाइल फोन उसकी बुआ रोशनी देवी के घर छिपाकर रखे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उधर, पुलिस ने सरकारी भूमि हड़पने के मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी आर्थिक अपराध शाखा श्याम सुंदर ने बताया कि यह अभियोग विनती तहसीलदार नाथूसरी चौपटा की शिकायत पर दर्ज किया गया था। मामले में सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेर कर भाखड़ा बांध विस्थापितों के लिए आरक्षित भूमि को अवैध रूप से हड़पने का आरोप है। पुलिस थाने में दर्ज इस अभियोग में मंजीत सिंह पुत्र रुमाल सिंह, निवासी ढाणी बिलासपुर, रामनगरिया जिला सिरसा सहित अन्य आरोपियों पर फर्जी वसीके व इंतकाल तैयार कर सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द करने के गंभीर आरोप हैं।
तहसील नाथूसरी चौपटा और रिसेटलमेंट विभाग फतेहाबाद की जांच में पाया गया कि रजिस्ट्री और वसीका नंबर में रकबे में अंतर पाया गया। साथ ही, सरकारी बही में असल पन्ने की जगह फर्जी पन्ना चिपका कर रिकॉर्ड में हेरफेर की गई। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी मंजीत सिंह पहले से ही थाना नाथूसरी चौपटा के एक अन्य धोखाधड़ी मामले में जिला जेल सिरसा में बंद था। अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर पेश कर उसे नियमानुसार शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने वसीका की बही से असल पन्ना निकालने, फर्जी पन्ना लगाने बारे स्वीकार किया है। आरोपी को पेश अदालत करके पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
