देहरादून, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का बुधवार को एसएसपी अजय सिंह ने निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड देहरादून में तैयारियां चल रही हैं। मुख्य कार्यक्रम के दृष्टिगत एसएसपी अजय सिंह ने आज फुल
ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसएसपी ने अधिकारियों को अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व महानुभावों के सम्मलित होने के दृष्टिगत सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने व समारोह में आने वाले अतिथि व अन्य व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग पूर्व में चिन्हित किये गए पार्किंग स्थलों में ही कराने के निर्देश दिये।
इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस की परेड में 10 प्लाटून प्रतिभाग करेंगी। इनमें एक प्लाटून देहरादून पुलिस, एक प्लाटून आईटीबीपी, एक प्लाटून सीआरपीएफ, एक प्लाटून हरियाणा पुलिस, दो प्लाटून 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून महिला 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून होमगार्ड व एक प्लाटून एनसीसी बॉयज शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
