
भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर स्वयं तिरंगा फहराया और सेल्फी भी ली। इस अवसर पर प्रदेशवासियों को दिए संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान से पूरे देश में देशभक्ति का वातावरण बना है। प्रदेश में हर गांव, वार्ड, विकासखंड, तहसील और जिला स्तर पर उत्साह-उमंग से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत गतिविधियां जारी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठजन, युवा, महिलाएं और बच्चे इस अभियान से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर में सेना द्वारा दिखाए गए पराक्रम ने सभी में देशभक्ति की भावना का संचार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व में स्थिति और प्रगति से हर देशवासी गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान भी किया।——————–
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
