
गाजियाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में थाना विजयनगर पुलिस ने मंगलवार की रात में मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से पकड़ा गया आराेपित घायल हाे गया है। वह दिल्ली, एनसीआर में लूट, टप्पेबाजी व चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। बदमाश के कब्जे से 6800 रुपये घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं अवैध असलाह व कारतूस बरामद हुए हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली नगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात थाना विजयनगर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटर साइकिल पर दाे संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया ताे दाेनाें मोटर साइकिल पीछे मोड़कर लोकोशेड रेलवे स्टेशन की तरफ भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा किया। आगे चलकर दाेनाें बाइक सवार हड़बड़ी में मोटर साइकिल समेत
फिसल कर गिर गए। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया ताे दाेनाें ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जवाबी
कार्यवाही की। इस कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गाेली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। घायल बदमाश बाबू निवासी गांव गेसूपुर थाना कोतवाली सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर है। पूछताछ में उसने बताया
कि वह वर्तमान में आमना मस्जिद के पास मयूरविहार डासना थाना मसूरी गाजियाबाद में रहता है। उसने फरार साथी का नाम नाैशाद बताया।
पूछताछ में गिरफ्तार आराेपित ने बताया कि वह साथी नाैशाद के साथ मिलकर नोएडा, गाजियाबाद में झांसा देकर लूटपाट और अन्य वारदातें करते हैं। बीते दिनाें एक युवक काे बाइक पर बैठकर रास्ते में उससे एटीएम और पासवर्ड पता करके रूपये निकाल लिए थे। लाल कुंआ के पास भी मोटर साइकिल पर बैठाकर युवक से रूपये एवं अंगूठी तथा मोबाइल छीन ली थी और उसका एटीएम लेकर पासवर्ड पता करके विजयनगर में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रूपये निकाले थे। घायल काे अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
