Uttar Pradesh

रज्जू भैया संस्थान में यूजी,पीजी पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश

पूर्वांचल विश्वद्यालय

जौनपुर,14 अगस्त (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के रज्जू भैया संस्थान के गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भू-गर्भ विज्ञान विभागों में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर उपलब्ध है।इस मामले में बुधवार को जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इन विषयों में बीएससी और एम.एससी. भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन और भू गर्भ विज्ञान विषय की कुछ सीटें अभी भी रिक्त हैं। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क कर शीघ्र अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगले सप्ताह से सभी विभागों में नियमित कक्षाएं सुचारू रूप से प्रारम्भ हो जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों को सत्र की शुरुआत से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का लाभ मिलेगा।रज्जू भैया संस्थान, अपने उच्च स्तरीय शिक्षण-प्रशिक्षण, अनुभवी शिक्षकों, आधुनिक प्रयोगशालाओं एवं शोधोन्मुख वातावरण के लिए प्रदेश भर में विशिष्ट पहचान रखता है। ऐसे में इच्छुक विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top