
ऊना, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 15 अगस्त को ऊना में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वे 14 अगस्त की शाम ऊना पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। विधानसभा कार्यालय शिमला से प्राप्त प्रवास कार्यक्रम के अनुसार पठानिया 14 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे शिमला से ऊना के लिए प्रस्थान करेंगे।
वहीं, उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे पठानिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेने के उपरांत जिलावासियों को संबोधित करेंगे। समारोह में पुलिस व होमगार्ड के साथ एनसीसी, एनएसएस तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी परेड में भाग लेंगे।
इससे पूर्व, विधानसभा अध्यक्ष एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां होंगी आकर्षण समारोह में आकर्षक झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामाजिक संदेशों पर आधारित कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वश्रेष्ठ झांकी, सर्वश्रेष्ठ स्टॉल और सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए समारोह स्थल पर ईट राइट मेले की तर्ज पर स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें सरकारी विभागों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह भी भाग लेंगे। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से बड़ी संख्या में समारोह में भाग लेकर इस राष्ट्रीय पर्व को सामूहिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
