Haryana

सिरसा: दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बनी

संतोष बैनीवाल।

सिरसा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूती देने और महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल को सिरसा जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला के कई बड़े नेता भी जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे, लेकिन पार्टी ने संतोष बैनीवाल पर भरोसा जताया है। अपनी नियुक्ति पर संतोष बैनीवाल ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। वहीं संतोष बैनीवाल को बधाई देते कार्यकर्ता उनके दड़बा स्थित आवास पर पहुंच रहे हैं। संतोष बैनीवाल का राजनीतिक सफर काफी लंबा और सक्रिय रहा है। वह पहले जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष, सरपंच संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष और हरियाणा महिला कांग्रेस महासचिव जैसे अहम पदों पर कार्य किया है।

पिछले पंचायत चुनाव में संतोष बैनीवाल दड़बा कलां की सरपंच चुनी गई। उन्होंने सामाजिक और किसान आंदोलनों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। हरियाणा में सरपंचों के आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। चोपटा क्षेत्र में किसानों के लिए बीमा क्लेम आंदोलन में भाग लिया और भूख हड़ताल भी की। इसके अलावा संतोष बैनीवाल लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रही हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऐलनाबाद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए बेहतरीन प्रचार किया और भारी बहुमत से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

संतोष बैनीवाल ने अपनी नियुक्ति पर बुधवार को कहा कि वह जिले के हर वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और जनहित के मुद्दे ही उनके कार्यकाल की प्राथमिकता रहेंगे। उनका कहना है कि संगठन को गांव-गांव तक सक्रिय करना, महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाना और युवाओं को कांग्रेस से जोडऩा उनका मुख्य लक्ष्य होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top